News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन, (एजेंसी)। भारतीय महिला टीम का 25 जून से शुरू होने वाला इंगलैंड का दौरा अस्थायी रूप से स्थगित हो गया है, क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को महामारी के कारण एक जुलाई तक देश में पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों को निलंबित कर दिया। भारतीय महिला टीम को 2 सप्ताह के दौरे में 4 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 2 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने थे, जो 9 जुलाई को खत्म होते।
भारत को टांटन और ब्रिस्टल में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के अलावा वारेस्टर, चेल्म्सफोर्ड, कैंटबरी और होव में वनडे खेलने थे। ईसीबी ने स्पष्ट किया कि काउंटी चैंपियनशिप सत्र में 9 दौर के मुकाबले नहीं होंगे, लेकिन ‘लाल गेंद और सफेद गेंद के क्रिकेट को संशोधित कार्यक्रम’ के अनुसार आयोजित किया जायेगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि हमें थोड़ी उम्मीद है कि हम इन गर्मियों में कुछ क्रिकेट खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक खेलना सुरक्षित नहीं , तब तक क्रिकेट नहीं होगा।