News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वीडियो देखकर विरोधी टीमों के खेल की कर रहे समीक्षा खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य सुशीला चानू खेल से मजबूरन मिले इस ब्रेक में अपने खेल पर काम करके कमियों में सुधार पर मेहनत कर रही हैं। ओलंपिक खेलों के लिए चुने गए 24 संभावित खिलाड़ी इस समय यहां भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में हैं। चानू ने कहा,‘हॉकी का अभ्यास नहीं हो रहा है, लेकिन हम पिछले मैचों के वीडियो देखकर विरोधी टीमों के खेल की समीक्षा कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम इसके लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। यह अपने खेल के भी आकलन का सर्वश्रेष्ठ समय है ताकि कमियों में सुधार किया जा सके।’
चानू ने उम्मीद जताई कि टोक्यो ओलम्पिक स्थगित होने की निराशा को भुलाकर खिलाड़ी अगले साल भी लय कायम रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘टोक्यो ओलम्पिक स्थगित होने की निराशा हम भुला चुके हैं। हमारा मानना है कि हम आने वाले महीनों में भी इस लय को कायम रखेंगे। हमारे वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोंबार्ड ने शारीरिक अभ्यास का चार्ट बनाया है जिस पर हम अमल कर रहे हैं।’ पिछले सप्ताह भारतीय महिला टीम ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित प्रवासी मजदूरों के परिवारों की मदद के लिए ‘फन फिटनेस चैलेंज’ शुरू किया। अब तक चार दिन में इसमें सात लाख रूपये जुटाए गए हैं और यह मुहिम तीन मई तक जारी रहेगी।