News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली,(एजेंसी)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि वह जितने भी कप्तानों के साथ खेले उनमें अनिल कुंबले सर्वश्रेष्ठ थे। उन्होंने कहा, ‘रिकार्ड के लिहाज से निश्चित तौर पर धोनी का रिकाॅर्ड शानदार है। उसके नेतृत्व में टीम ने प्रत्येक आईसीसी ट्राफी जीती। उन्होंने शानदार तरीके से टीम की अगुवाई की। सौरव गांगुली ने भी अच्छी भूमिका निभायी। रिकार्ड के लिहाज से धोनी सबसे ऊपर हैं, लेकिन मैं जिन कप्तानों के साथ खेला उनमें अनिल कुंबले सर्वश्रेष्ठ थे।’
गंभीर ने एक कार्यक्रम में कहा, अगर कुबले लंबे समय तक भारत के कप्तान होते तो उनके नाम पर कई रिकार्ड होते। कुंबले को राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद 2007 में कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुवाई में भारत ने 14 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 3 में जीत मिली और 6 में हार जबकि 5 ड्रा रहे। गंभीर ने मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया।