News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। मुक्केबाज विजेंदर सिंह और मनोज कुमार एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह के लिए धन जुटाएंगे, जो लिवर के कैंसर से जूझ रहे हैं। इन दोनों के अलावा कुछ अन्य मुक्केबाजों और कोचों ने वाट्सएप ग्रुप बनाया है और एक लाख रुपये एकत्र करके सीधे डिंको के खाते में भेजे जाएंगे। विजेंदर ने कहा, ‘हमारा एक वाट्सएप ग्रुप है जिसका नाम है ‘हममें है दम’। मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा। हमने उसके बैंक खाते की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं।’ यह काम मंगलवार की शाम को शुरू हुआ। इसमें सभी ने एक हजार से लेकर 25000 तक का योगदान दिया है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने कहा, ‘हमने एक लाख रुपये से ज्यादा इकट्ठे कर लिये हैं, जो सीधे उनके खाते में जाएंगे। डिंको हमारा हीरो है। हर मुक्केबाज का फर्ज है कि संकट के इस दौर में एक-दूसरे की मदद करे। योगदान चाहे बड़ा हो या छोटा, हर रकम मायने रखती है।’ गौरतलब है कि खेल मंत्रालय के सूत्रों ने एएनआई को बताया, "खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात की है और उनसे डिंको सिंह को हर संभव सहायता देने का अनुरोध किया है. डिंको सिंह को इम्फाल में चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है. इस मामले पर डिंको सिंह ने कहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें रेडिएशन थेरेपी करवाने के लिए कहा था, लेकिन यह केवल दिल्ली में ही किया जा सकता है.देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.