News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बर्लिन। जर्मन फुटबाॅल अधिकारी 9 मई से खाली स्टेडियमों में बुंडेस्लिगा मैच कराने की योजना का बृहस्पतिवार को ऐलान कर सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच शुरू होने वाली यह पहली बड़ी यूरोपीय लीग होगी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की सरकार धीरे-धीरे देश भर से बंदिशें हटा रही हैं।
फुटबाॅल के दीवाने जर्मनी में बुंडेस्लिगा के मैच 13 मार्च से बंद हैं। जर्मनी में सार्वजनिक रूप से लोगों के एकत्र होने पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध है, लेकिन ये मैच दर्शकों के बिना कराये जाएंगे। इसके 18 क्लब सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यास के लिए लौट आये हैं। लीग 30 जून तक सत्र पूरा करना चाहती है ताकि टीवी प्रसारण अधिकारों की अगली किश्त मिल सके जो करीब 32 करोड़ डॉलर से अधिक है। वहीं, आलोचकों का कहना है कि जर्मनी में कोरोना महामारी से 4500 मौतें हो चुकी हैं और इसके 140000 मामले सामने आये हैं, ऐसे में फुटबाॅल शुरू कराना सही नहीं है। एक समूह ने क्लबों पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘महामारी के बीच में खेल शुरू कराना बाकी समाज का मजाक है। इस समय फुटबाॅल से भी जरूरी चीजें हैं।’