News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। हाकी इंडिया ने अपने अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों को खेल के नियमों में नवीनतम बदलाव के बारे में अपडेट करने और उनके फिटनेस के स्तर में सुधार के लिए सोमवार को ‘आनलाइन इंटरैक्टिव सत्र’ शुरू करने की घोषणा की। हाकी इंडिया 6 व्हाट्सएप ग्रुप में यह सत्र चला रहा है, जिसमें 3 ग्रुप तकनीकी अधिकारियों के और तीन अंपायरों के हैं। हाकी इंडिया ने विज्ञप्ति में कहा कि 100 से अधिक पंजीकृत अधिकारी हफ्ते में 6 दिन इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
अनुभवी टूर्नामेंट निदेशक और अंपायर मैनेजर इन सत्र का संचालन कर रहे हैं, जिसमें मोघुल मोहम्मद मुनीर, क्लाडियस डि सेल्स और एचएस सोखी शामिल हैं। अंपायरों के लिए सत्र का संचालन जीएस संघा, जावेद शेख और जी हर्षवर्धन कर रहे हैं। इस आनलाइन सत्र के जरिये अधिकारियों की एफआईएच नियमों की जानकारी में इजाफा होगा और उन्हें अगर कोई जानकारी लेनी है या कोई संदेह है तो इसे दूर करने का मौका भी मिलेगा। अंपायरों के समूह में अधिकारी अपनी दैनिक फिटनेस और ट्रेनिंग गतिविधियां भी साझा करेंगे। हाकी इंडिया ने कुछ ट्रेनिंग विकल्प भी सुझाए हैं और अधिकारी अपनी फिटनेस और लचीलापन बरकरार रखने के लिए इनमें से उपयुक्त विकल्प चुन सकते हैं। हाकी इंडिया की 30 सदस्य इकाइयां भी अपने संबंधित क्षेत्रों में इन सत्र का आयोजन कर रही हैं। विभिन्न सदस्यों द्वारा बनाए 70 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप में 1100 से अधिक अधिकारी इन सत्र में हिस्सा ले रहे हैं।
बाइ का भी कोच प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मिलकर सोमवार को मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के नेतृत्व में आनलाइन कोच विकास कार्यक्रम शुरू किया। यह कार्यक्रम 3 सप्ताह तक हफ्ते में 5 दिन चलेगा। पूरे कोर्स को 39 विषयों में बांटा गया है। इससे प्रशिक्षकों को शीर्ष स्तर के कोचों से विस्तार से सीखने का मौका मिलेगा। पहले सत्र में गोपीचंद और विदेशी कोच एगस डि सेंटोसो और नामरिह सुरोतो मौजूद थे। उन्हें देशभर के करीब 800 प्रतिभागियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। गोपीचंद ने कहा कि यह बेहतरीन मंच है, जिसके जरिये विदेशी कोचों का अनुभव हमारे देश में हर स्तर के कोचों के कौशल को निखारने में काम आयेगा। यह कार्यक्रम 8 मई तक चलेगा।