News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से नया वीडियो बनाया है, जिसमें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर नजर आयेंगे। ‘टीम मास्क फोर्स’ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये बनाई गई है। बोर्ड ने ट्वीट किया,‘टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है। ‘इंडिया फाइट कोरोना’ से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।’ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वीडियो में कहा,‘भारतीय टीम का सदस्य होना फख्र की बात है, लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘टीम मास्क फोर्स’ बना रहे हैं। ‘तेंदुलकर ने कहा,‘कम ऑन इंडिया। मास्क बनाइये और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिये। 20 सेकंड तक हाथ धोइये और सामाजिक दूरी बनाये रखिये।’ आप भी जुड़ सकते हैं भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने कहा,‘मास्क फोर्स का हिस्सा बनना आसान है। घर पर बैठकर मास्क बनाइये, जैसे मैंने अपने लिये बनाया है।’ इस वीडियो में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, हरभजन सिंह, हरमनप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मिताली राज के भी संदेश हैं। बोर्ड ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया था।