News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली (एजेंसी) : बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) प्रमुख अजीत सिंह का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी फिक्सिंग करने वालों के काम करने के तरीके से भली-भांति वाकिफ हैं और कुछ भी संदिग्ध होने पर वे तुंरत इसकी रिपोर्ट करेंगे। सिंह ने कहा, ‘हमने अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह समझाया है कि लोग आपसे किस तरह पेशकश कर सकते हैं और सोशल मीडिया के जरिये उनका काम करने का तरीका क्या है।’ हमने खिलाड़ियों को बताया है कि वे आपसे ऐसे व्यवहार करेंगे जैसे आपके प्रशंसक हों और किसी के जरिये आपसे मिलने की कोशिश करेंगे, जो शायद आपका जानने वाला हो।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी ऐसा कुछ होता है तो ज्यादातर हमें इसकी रिपोर्ट करते हैं।’