News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफार्मेंस निदेशक सेंटियागो नीवा को उम्मीद है कि अगले महीने राष्ट्रीय शिविर को कम से कम आंशिक रूप से शुरू किया जा सकता है। तीन मई को लाॅकडाउन खत्म होने की स्थिति में शिविर दोबारा शुरू होने की संभावना पर नीवा ने कहा, ‘मैं गलत हो सकता हूं लेकिन मुझे लगता है कि हम अगले महीने की शुरुआत में शिविर दोबारा शुरू कर पाएंगे।
अगर सभी मुक्केबाज नहीं भी लौटेंगे, तो कम से कम कोर समूह के मुक्केबाज शामिल होंगे।’ कोर समूह में वे मुक्केबाज शामिल हैं जो पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और जिन्हें भविष्य में क्वालीफायर के जरिये क्वालीफाई करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मनुष्यों में ढलने की क्षमता होती है। मुझे लगता है कि अभूतपूर्व स्थिति में होने के बावजूद यहां लोगों ने वास्तविकता का सामना काफी अच्छी तरह किया है।’