News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, एजेंसी)। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का इच्छुक है, लेकिन बीसीसीआई ने इस पर अभी कोई चर्चा नहीं की है। यह बात बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कही। उन्होंने कहा कि महामारी से जूझ रही दुनिया में इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बोर्ड चीजें सामान्य होने के बाद ही इसका आयोजन करेगा। एसएलसी के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा था कि श्रीलंका इस टूर्नामेंट का आयोजन अपने देश में करने के लिये तैयार है, जहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत कम है और भारत की तुलना में वहां चीजें जल्द सामान्य होने की संभावना है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब दुनिया में सब कुछ ठप पड़ा है, तब बीसीसीआई कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। अधिकारी ने कहा कि एसएलसी से अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, ऐसे में इस पर चर्चा का सवाल ही नहीं उठता।