News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैड्रिड, (एजेंसी)। राफेल नडाल को लगता है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते टेनिस टूर्नामेंटों के जल्द शुरू होने की संभावना नहीं है। वहीं नोवाक जोकोविच को लगता है कि टेनिस को दर्शकों के बिना वापसी के लिए लंबे समय तक इंतजार करना होगा। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने कहा कि खिलाड़ियों को कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा। गौर हो कि फ्रेंच ओपन सितंबर तक स्थगित किया जा चुका है। इससे पहले अमेरिकी ओपन भी स्थगित हुआ, जबकि विम्बलडन इस महीने के शुरू में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया।