News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बुडापेस्ट, (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के अध्यक्ष तमस अजान ने इस साल की शुरुआत में एक डाक्यूमेंटरी में भ्रष्टाचार और डोपिंग उल्लंघन के आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया है। आईडब्ल्यूएफ के कार्यवाहक अध्यक्ष उरसुला पपांद्रिया ने महासंघ की वेबसाइट पर कहा, ‘आईडब्ल्यूएफ चार दशक से अधिक समय तक भारोत्तोलन की सेवा करने के लिए तमस अजान का आभार व्यक्त करता है।
अब हम अपने खेल की पूर्ण क्षमता हासिल करने के लिए नयी राह चुनने की दिशा पर काम शुरू कर सकते हैं।’ बुडापेस्ट स्थित महासंघ के बयान में मौजूदा स्वतंत्र जांच का भी जिक्र किया गया है। जर्मनी के एआरडी की जनवरी में प्रसारित डाक्यूमेंटरी में आरोप लगाया गया था कि इस खेल में प्रतिष्ठित भारोत्तोलकों को बमुश्किल ही डोप परीक्षण का सामना करना पड़ता है और डोपिंग नियंत्रक रिश्वत लेते हैं।