News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हांगझोउ। एशियाई पैरा खेलों के चौथे सत्र के शुभंकर का बृहस्पतिवार को अनावरण किया गया। ये खेल 2022 में 9 अक्तूबर से शुरू होंगे। शुभंकर ‘फेईफेई’ का डिजाइन ‘दैवीय पक्षी’ से प्रेरित है, जिसका रूपांकन लियांगझू की संस्कृति में मिलता है। एशियाई पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष माजिद रशीद ने कहा, ‘हमें खुशी है कि खेलों की शुरुआत से इतनी पहले शुभंकर का अनावरण किया गया।’ दंतकथाओं के अनुसार ‘दैवीय पक्षी’ खुशियां लेकर आता है, इसलिए इसे आनंद और सांस्कृतिक भेद के दूत के रूप में भी देखा जाता है।
पहले फेई का अर्थ उड़ता हुआ पक्षी है जो सम्मान और भाईचारे का प्रतीक है। दूसरा फेई दिव्यांग खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती का प्रतीक है जो अपना सपना साकार करने में जुटे हैं और अपनी सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। शुभंकर के ताज पर बना ‘आई’ अक्षर बुद्धि का प्रतीक है और ‘सिटी आफ इंटरनेट’ के रूप में हांगझोउ का प्रतिनिधित्व करता है।