News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आईपीएल 2020 टल गया है। इसकी सूचना फ्रेंचाइजी को कुछ दिन पहले ही दे दी गई थी। आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में पैदा हुए स्वास्थ्य संकट और सरकार द्वारा किए गये लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई की आईपीएल संचालन परिषद ने 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला लिया है।’ बयान में आगे कहा गया है, ‘हमारे महान खेल में देश की और खेल से जुड़े हर व्यक्ति की सेहत सर्वोपरि है। बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रसारकों, प्रायोजकों और सभी संबंधित पक्षों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि जब हालात सुरक्षित होंगे, तभी आईपीएल का यह सत्र खेला जाएगा।’ उन्होंने कहा, बीसीसीआई हालात की समीक्षा करता रहेगा। सभी संबंधित पक्षों से संपर्क रखते हुए संभावित नयी तारीख के बारे में समीक्षा की जाएगी। हम केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और अन्य ईकाइयों से मार्गदर्शन लेते रहेंगे।