News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। लॉकडाउन के बीच रुके खेलों की तैयारी अब ऑनलाइन होने लगी है। भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने देश भर के प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत बृहस्पतिवार से 4 मई तक कई कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। एसएफआई के इस कार्यक्रम को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का भी समर्थन हासिल है। इसके तहत हर दिन एक घंटे की कक्षा होगी, जिसमें तैराकी प्रशिक्षकों के पेशेवर विकास से जुड़ी तकनीक और कौशल पर ध्यान दिया जाएगा। भारतीय तीरंदाजी संघ भी कोचों और खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करेगा। फ्रांस की 1992 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य पास्कल कोलमेयर सहित 17 विशेषज्ञ बृहस्पतिवार से आनलाइन कक्षाएं लेंगे। तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा, ‘कुछ नहीं करने से तो कुछ करना बेहतर है।’ विशेषज्ञों की सूची में राष्ट्रीय कोच संजीवा सिंह और पूर्णिमा महतो का भी नाम है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भी लॉकडाउन की अवधि में अपने प्रशिक्षकों को व्यस्त रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम व व्याख्यान आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम ‘जूम’ एप के जरिये चलाया जाएगा। तैराकी, जूडो और वॉलीबाल के कोच बुधवार को एक घंटे के सत्र में भाग लेंगे। बृहस्पतिवार को एथलेटिक्स, तलवारबाजी, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी से जुड़े कोच के लिए सत्र होगा।