News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। दुनिया के शीर्ष निशानेबाज 15 अप्रैल को पहली अंतर्राष्ट्रीय आनलाइन चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इसमें वे अपने घर में बैठकर निशाना लगा सकेंगे। इस तरह की पहली प्रतियोगिता के लिये बस एक ‘इलेक्ट्रानिक टारगेट सेटअप’ और इंटरनेट कनेक्शन वाला मोबाइल फोन चाहिए। भारत से इस प्रतियोगिता में मनु भाकर, संजीव राजपूत और दिव्यांश सिंह पंवार हिस्सा लेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है। पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमरोन शरीफ ने इसकी शुरुआत की है, जिसकी इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी और इसमें करीब 50 निशानेबाज हिस्सा लेंगे। इनमें दिल्ली में 2019 विश्व कप की 2 स्वर्ण पदक विजेता वेरोनिका मेजर (हंगरी), निकोलस फ्रागा कोरेडोइरा (स्पेन), स्काटलैंड की एमिलिया फॉकनर, इसोबेल मैकटागार्ट और लुसी इवांस भी शामिल हैं। ओलंपियन निशानेबाज जॉयदीप करमाकर लाइव कमेंट्री करेंगे। इंडियनशूटिंग डाट काम पोर्टल चलाने वाले शरीफ ने कहा कि इस बार केवल शीर्ष निशानेबाज ही भाग लेंगे। बाद में हम सभी के लिये टूर्नामेंट करेंगे, जिसमें पुरस्कार राशि भी होगी।
डीएसपी की ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे विजय नयी दिल्ली (एजेंसी) : ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार डीएसपी पद के लिये हिमाचल प्रदेश में ट्रेनिंग ले रहे थे, लेकिन कोरोना के बाद देशव्यापी लॉकडाउन में सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिये अब केवल ‘आनलाइन ट्रेनिंग’ ही कर पा रहे हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे घर में रहकर खुद को सुरक्षित करें। लॉकडाउन के कारण उनकी ट्रेनिंग बंद कर दी गयी है, जबकि कानून की क्लास आनलाइन चल रही हैं। हमीरपुर निवासी विजय ने बताया कि मैं घर पर नहीं हूं, मेरी डीएसपी पद के लिये ट्रेनिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि सेंटर का बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। पूरा कर्फ्यू की तरह है। हम लोग पृथक रह रहे हैं।