News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मांट्रियल, (एएफपी)। यूएस ओपन की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले मांट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता 7 से 16 अगस्त के बीच खेली जानी थी लेकिन क्यूबेक प्रांत ने कोराना वायरस के प्रसार को कम करने के लिये 31 अगस्त तक सभी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द करने का आग्रह किया था जिसके बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होना मुश्किल था। डब्ल्यूटीए ने बयान में कहा, ‘क्यूबेक सरकार ने 31 अगस्त तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिये कहा है।’