News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था और वह नहीं जानते कि उन्होंने यह फैसला इतने लंबे समय तक क्यों लटकाये रखा है। अख्तर ने कहा,‘उम्मीद है कि 38 वर्षीय धोनी को शानदार विदाई दी जाएगी। इस खिलाड़ी ने पूरी क्षमता से क्रिकेट की सेवा की है। उन्हें पूरे सम्मान से क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए। मैं नहीं जानता कि उन्होंने इसे इतना लंबा क्यों खींचा। उन्हें विश्वकप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं उसकी जगह होता तो मैं संन्यास ले चुका होता।’