News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मीबाशी (जापान) में बृहस्पतिवार को दक्षिण सूडान का धावक अभ्यास सत्र में भाग लेते हुए। टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के स्थगित होने से दुनिया भर के खिलाड़ियों को झटका लगा है लेकिन जापान के एक शहर में फंसे दक्षिण सूडान के फर्राटा धावकों को उम्मीद है कि इससे उन्हें फायदा मिलेगा। सूडान के 4 एथलीट और कोच नवंबर से ही उत्तरी टोक्यो के मीबाशी में अभ्यास कर रहे हैं और वैश्विक लॉकडाउन के इन दिनों में वे अभ्यास की सभी सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं जो कि उन्हें अपने देश में नहीं मिल पातीं। उन्होंने कम से कम जुलाई तक यही रहने का फैसला किया।