News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन। इंगलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहली गयी शर्ट की नीलामी से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये 65,000 पौंड (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की धनराशि जुटायी। बटलर ने यह शर्ट पिछले साल लार्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये फाइनल के दौरान पहनी थी। उन्होंने यह राशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिये जुटायी। इस मैच की आखिरी गेंद पर रनआउट करने और मैच में पहले अर्धशतक जड़ने वाले बटलर ने एक सप्ताह पहले ईबे पर यह शर्ट नीलामी के लिये रखी थी। इसकी नीलामी जब बंद की गयी तो तब तक इसके लिये 82 बोलियां लगी थी जिसमें विजेता को 65,100 पौंड का भुगतान करना होगा।