News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आसुनसियोन। पराग्वे के एक जज ने ब्राजील के दिग्गज फुटबालर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को पुलिस हिरासत से रिहा करने और आसुनसियोन के एक होटल में नजरबंद रखने का आदेश दिया है। जज गुस्तावो एमरिल्ला ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने ‘रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को होटल में नजरबंद रखने का आदेश दिया है।’ इन दोनों को पराग्वे में प्रवेश करने के लिये जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिये ठीक एक महीने पहले गिरफ्तार किया गया था।
इस आदेश का मतलब है कि इन भाईयों को जेल की विकेट परिस्थितियों के बजाय आसुनसियोन के होटल में रहने का मौका मिलेगा लेकिन उन्हें नजरबंद रखा जाएगा।पराग्वे की अपीली अदालत ने पिछले महीने इन दोनों भाईयों को रिहा करने से इन्कार कर दिया था। इस कारण दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुने गये रोनाल्डिन्हो को अपना 40वां जन्मदिन जेल में मनाना पड़ा।