News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बर्लिन, (एजेंसी)। कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट के बीच बायर्न म्यूनिख ने सोमवार से अभ्यास शुरू करने की घोषणा करके दुनियाभर के फुटबाल प्रेमियों में उम्मीद की किरण जगायी है। कोविड-19 के कारण बुदेंसलिगा के मैचों को स्थगित किये जाने के बाद यह पहला अवसर है जबकि यूरोप की चोटी की टीमों में से एक बायर्न म्यूनिख ने अभ्यास पर लौटने का फैसला किया है।
जब 13 मार्च को सत्र रोका गया था तब बायर्न चार अंक की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर चल रहा था। क्लब ने रविवार को बयान में कहा, ‘बायर्न म्यूनिख सोमवार छह अप्रैल को अभ्यास पर लौटने वाली पहली है। यह अभ्यास छोटे-छोटे समूहों में किया गया। ऐसा सरकारी नीति और संबंधित विभागों के साथ समन्वय से किया जा रहा है।’ कोरोना वायरस के कारण जर्मनी में 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।