News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। 'रात 9 बजे, 9 मिनट' कोरोना वायरस के अंधकार के खिलाफ लड़ाई में पूरा हिन्दुस्तान एक साथ दिखा। प्रधानमंत्री की इस अपील पर खेल जगत भी उजाले के साथ खड़ा था। अपने-अपने घर की लाइट बंद कर खेल जगत की हस्तियां परिवार संग दिए, टॉर्च के साथ देशवासियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। यह नजारा भारत की अखंडता का प्रतीक बन गया। लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोगों ने 'ताली और थाली' के बाद दिए भी जलाए। पीएम मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, पहलवान सुशील कुमार आदि ने भी दीपक जलाकर एकजुटता दिखाई।
2007 टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो और अब खाकी में कोरोना के खिलाफ सड़क पर उतरकर देश की सेवा करने डीसीपी जोगिंदर शर्मा ने भी परिवार के साथ दिया जलाया। रविवार रात 9 बजे तो पूरा देश मानो उजाले में नहाया दिख रहा था। रौशनी से जगमगा रहा था। ऐसी आशंका जताई गई थी कि प्रधानमंत्री की अपील पर रात नौ बजे से नौ मिनट तक घरों में बल्ब, ट्यूबलाइट बंद होने से बिजल ग्रिड पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। मगर ऐसा हुआ नहीं। बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा, बिजली आपूर्ति में कमी (रैंप डाउन) और फिर बढ़ोत्तरी (रैंप अप) का काम सुचारू रूप से चला।
अधिकारियों ने अच्छे तरीके से इसका प्रबंध किया। मैं और मेरे साथ वरिष्ठ अधिकारी, बिजली सचिव और पोस्को सीएमडी और नेशनल मॉनीटरिंग सेंटर से व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रखे हुए थे। मैं एनएलडीसी (नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर), आरएलडीसी (रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर) और एसएलडीसी (स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर) के सभी इंजीनियरों को स्थिति से बखूबी निपटने को लेकर बधाई देता हूं। सिंह के अनुसार करीब चार-पांच मिनट के दौरान बिजली खपत 1,17,000 मेगावाट से कम होकर 85,300 मेगावाट रही। यह संभावित 12,0000 मेगावाट की कमी से कहीं अधिक थी। उन्होंने बिजली उत्पादन कंपनियों एनटीपीसी और एनएचपीसी की सराहना की।