News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोलकाता, एजेंसी)। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लागू लॉकडाउन के बीच अनुभवी निशानेबाज तरुणदीप राय टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए पुणे स्थित सेना खेल संस्थान में कंधे की मांसपेशियों को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं। कोविड- 19 के कारण तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है जिससे 36 साल के राय जब तीसरी बार इन खेलों में भाग लेंगे तो उनकी उम्र में एक और साल का इजाफा हो जाएगा। विश्व चैम्पियनशिप में दो बार के इस रजत पदक विजेता ने पुणे से बातचीत में कहा, ‘ओलंपिक के स्थगित होने का मेरे लिए मतलब यह है कि जब मैं मैदान में उतरूंगा तो मेरी उम्र एक साल और बढ़ जाएगी।