News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। ऐसे समय में जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बंद दरवाजों के अंदर करवाने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि स्टेडियम की असली ताकत उसमें मौजूद दर्शक होते हैं। कोहली ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम योगदान दे रहे अपने स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में एकजुटता का आह्वान करते हुए यह बात कही। उन्होंने ट्वीट किया, ‘स्टेडियम की ताकत उसके प्रशंसकों में होती है, भारत की भावना अपने लोगों से जुड़ी है। आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिये। आईये दुनिया को दिखाते हैं, हम सब एक साथ है। आईए हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को दिखाये कि हम उनके साथ हैं। टीम इंडिया – प्रज्ज्वलित।’