News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टोक्यो, (एजेंसी)। ओलंपिक मशाल अप्रैल के आखिर तक जापान के फुकुशिमा में रहेगी। टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने बुधवार को फुकुशिमा में आधिकारिक ‘हैंडओवर समारोह’ का आयोजन किया। कोरोना वायरस के चलते लागू पाबंदियों को ध्यान में रखकर लोगों को इसके पास भीड़ लगाने की अनुमति नहीं है। ओलंपिक मशाल यूनान से 20 मार्च को यहां पहुंची और पिछले सप्ताह मशाल रिले फुकुशिमा से शुरू हुई थी। यह जापान का वह इलाका है जो भूकंप, सुनामी और परमाणु रिसाव की त्रासदी झेल चुका है। अब यहां से उसे देश में आगे भेजा जाता है या नहीं, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।