News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई, (एजेंसी)। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये आईसीसी महिला टी20 विश्वकप फाइनल को भारत में 90 लाख से अधिक लोगों ने देखा जो कि टीवी और डिजीटल प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या का नया रिकार्ड है। भारत हालांकि इस मैच में आस्ट्रेलिया से हार गया था जिसे देखने के लिये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 86,174 दर्शक उपस्थित थे। आईसीसी ने टीवी और डिजिटल दर्शकों के आंकड़े जारी किये जिसके अनुसार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने क्रिकेट प्रेमियों में इस टूर्नामेंट में प्रति खासी दिलचस्पी जगायी। भारत में यह टूर्नामेंट कुल 5 अरब 40 करोड़ मिनट देखा गया। किसी खास मैच को कितने समय तक कितने लोगों ने देखा, इस आधार पर कुल मिनट के ये आंकड़े तैयार किये गये। आस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च तक चले टूर्नामेंट में आईसीसी डिजीटल चैनल खूब चला। इन वीडियो को कुल एक अरब दस करोड़ बार देखा गया। इससे यह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया। असल में यह 2019 पुरुष विश्व कप के बाद सर्वाधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट था।