News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पाकिस्तानी फैन बोला- हमारे लिए भी कुछ कर दें नई दिल्ली। सानिया मिर्जा भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दान देने वाली खेल हस्तियों में शामिल हो चुकी हैं। इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने सोमवार को 1.25 करोड़ रुपये के आर्थिक सहयोग की घोषणा की। ट्विटर पर तीन अलग-अलग फोटोज पोस्ट करते हुए 33 वर्षीय हैदराबादी बाला ने लिखा कि, 'पिछले सप्ताह हमने जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक टीम के रूप में कोशिश की थी। हजारों परिवारों को खाना दिया और एक सप्ताह में 1.25 करोड़ रुपये जुटाए, जो एक लाख लोगों की मदद करेगा। यह सतत प्रयास जारी है और हम सब साथ हैं। सानिया मिर्जा की इस पहल के बाद देश ही नहीं दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है। कुछ ने तो उन्हें देश की सच्ची बेटी बताया तो कोई इस नेक काम के लिए दुआएं दे रहा है। इस बीच ट्विटर पर एक पाकिस्तानी फैन ने उनसे अपने देश के लिए भी मदद की गुहार लगाई। दरअसल, सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया है, दोनों का एक बेटा भी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर यह है कि इस बीमारी से अब तक 100 लोग ठीक हो चुके हैं।