News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण अपने घरों में रह रहे खिलाड़ियों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण की ऑनलाइन कोचिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन ऑनलाइन कोचिंग में सभी खेलों के एथलीटों और पैरा एथलीटों ने हिस्सा लिया। इनमें ओलंपिक संभावित निशानेबाजों दिव्यांश पंवार, अपूर्वी चंदेला, अभिषेक वर्मा, अनीश भनवाला, मुक्केबाज लवलीना, निखत जरीन के अलावा तैराक श्रीहरि नटराज भी शामिल हैं। कार्यशाला में पहले दिन फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. निखिल लाटे ने बताया कि घर पर रहते हुए कैसे ट्रेनिंग करें। इसे 8 हजार लोगों ने देखा। इसके अलावा जरूरी पौष्टिक आहार को लेकर हुए सेशन में रेयान फर्नांडो ने अहम जानकारी प्रदान की जिसे 15 हजार से अधिक खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और फिटनेस के प्रति जागरूक रहने वालों ने देखा। कोरोना वायरस के कारण अपने घरों में रह रहे खिलाड़ियों को ऑनलाइन कोचिंग देने के भारतीय खेल प्राधिकरण के फैसले को पूर्व खिलाड़ी और बैडमिंटन टीम के चीफ कोच पुलेला गोपीचंद और महिला रेसलर पूजा ढांडा ने सराहा है। पुलेला गोपीचंद खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा का ही नाम नहीं है। नई चुनौतियां आएंगी और हमें अपनी पूरी क्षमता के साथ उसका सामना करना है। हमारा शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रहना भी जरूरी है। पूजा ढांडा, महिला रेसलर यह सत्र काफी जानकारीप्रद रहा। इससे मुझे घर पर रहने के दौरान ट्रेनिंग के बारे में अलग तरीके से सोचने का मौका मिला। मैं और सत्र देखने को लेकर बेताब हूं।