News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिये भारत के क्रिकेटर से पुलिस अधिकारी बने जोगिंदर शर्मा की प्रशंसा की। पाकिस्तान के खिलाफ 2007 विश्व टी20 फाइनल के अंतिम ओवर में जीत दिलाने वाले जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) हैं। देश में कोविड-19 से निपटने के लिये इस समय 21 दिन का लॉकडाउन है।
वह इस कोरोना वायरस से बचने के लिये लोगों को घर में रहने को कह रहे हैं और लॉकडाउन का पालन कराने में लगे हैं। आईसीसी ने शनिवार को जोगिंदर की क्रिकेटर और पुलिस अधिकारी के तौर पर फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘क्रिकेट करियर के बाद पुलिसकर्मी के तौर पर भारत के जोगिंदर शर्मा उनमें शामिल हैं जो वैश्विक स्वास्थ्य संकट में अपना योगदान दे रहे हैं।’ 36 साल के इस खिलाड़ी ने 2004 से 2007 के बीच 4 वनडे और इतने ही टी20 खेले थे।