News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुम्बई। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रूपये का दान दिया। रहाणे के एक करीबी सूत्र ने रविवार को इस बात की पुष्टि की। इससे वह इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रूपये का जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 52 लाख रूपये का योगदान दिया है। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। एशियाई पैरा खेल चैम्पियन शरद कुमार ने दिये एक लाख नयी दिल्ली : एशियाई पैरा खेलों में 2 बार के ऊंची कूद चैम्पियन शरद कुमार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये दान में दिये। बिहार के 29 साल के खिलाड़ी ने ट्वीट किया, ‘मैंने कोविड-19 से निपटने के लिये फंड में एक लाख रूपये का दान दिया है जो मेरी कमाई का एक प्रतिशत है।’ शरद ने 2014 एशियाई पैरा खेलों की टी42 वर्ग ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता था और फिर उन्होंने इंडोनेशिया के जकार्ता में 2018 में टी42/63 वर्ग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था। वह 2017 विश्व पैरा चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी हैं। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ देगा एक करोड़ नयी दिल्ली : कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 50-50 लाख रूपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देगा। केएससीए प्रवक्ता ने कहा, ‘केएससीए बीसीसीआई के जरिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रूपये और मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार राज्य राहत कोष में 50 लाख रूपये का योगदान करना चाहता है।’ बीसीसीआई ने शनिवार को 51 करोड़ रूपये का दान दिया था।