News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी) भारतीय खिलाड़ियों के साथ जुड़े कई विदेशी कोचों के अनुबंध टोक्यो ओलंपिक तक ही थे लेकिन खेलों के 2021 तक स्थगित होने के बाद अब उनका ‘अधूरा अभियान’ पूरा होने तक उन्हें पद पर बरकरार रखा जायेगा। महिला कुश्ती कोच एंड्रयू कुक, पिस्टल निशानेबाजी कोच पावेल स्मिरनोव, मुक्केबाजी कोच सैंटियागो नीवा और रफेले बर्गामास्को या एथलेटिक्स के हाई परफार्मेंस निदेशक वोल्कर हर्मान के अनुबंध टोक्यो ओलंपिक 2020 तक ही थे।
अब कोविड 19 के कारण खेल अगले साल होंगे लिहाजा भारत के विदेशी कोचों का कार्यकाल एक साल के लिये और बढ़ाया जायेगा। देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस बारे में औपचारिकतायें पूरी की जायेंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ के सचिव वी एन प्रसूद ने कहा,‘भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) उन्हें वेतन देता है। हमें उनसे बात करनी होगी। हमें नहीं लगता कि उनका कार्यकाल बढ़ाने में कोई दिक्कत आयेगी।’ भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ को भी यकीन है कि स्मिरोव और राइफल कोच ओलेग मिकाहिलोव के कार्यकाल को विस्तार दे दिया जायेगा। उनके अनुबंध अगस्त तक ही थे।