News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को स्वीकार किया कि टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से कई खिलाड़ियों के कैरियर पर असर पड़ेगा और खेल मंत्रालय के साथ तैयारी की संशोधित रणनीति बनाते समय इस मसले को ध्यान में रखा जायेगा। आईओए ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक अगले साल तक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले का स्वागत किया था।
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने आईओसी और टोक्यो ओलंपिक आयोजकों को लिखे पत्र में कहा कि खेल एक साल के लिए टलने से कुछ खिलाड़ियों के कैरियर, क्वालीफिकेशन और योजना पर असर पड़ेगा। हम सभी जरूरी मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं बातचीत कर रहा हूं। भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद महासंघों से बात की जाएगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि हम युवा कार्य और खेल मंत्रालय से मशिवरा करके तैयारी की नई योजनाएं बनाएंगे।