News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोलकाता, 24 मार्च (एजेंसी) कोविड 19 महामारी के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में यहां सूनी सड़कें देखकर बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि अपने शहर में ऐसा नजारा देखेंगे। गांगुली ने वीरान सड़कों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर लिखा,‘कभी नहीं सोचा था कि अपने शहर को ऐसे देखूंगा। सुरक्षित रहिये ।जल्दी ही हालात बेहतर होंगे। सभी को प्यार।’ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में खेल आयोजन स्थगित हैं या रद्द कर दिये गए हैं।