News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी) बैडमिंटन विश्व महासंघ ने पुरुषों और महिलाओं की प्रमुख टीम चैम्पियनशिप थामस और उबेर कप तीन महीने के लिये टाल दिये हैं जो डेनमार्क में होने थे। बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट के मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क से मशविरे के बाद यह फैसला लिया। अब यह टूर्नामेंट 15 से 23 अगस्त तक डेनमार्क के आरहस में होगा। महासंघ ने एक बयान में कहा,‘कोविड 19 के प्रकोप के चलते असाधारण परिस्थितियों में यह फैसला लेना पड़ रहा है। अब थामस और उबेर कप फाइनल्स 16 से 24 मई की बजाय 15 से 23 अगस्त के बीच होंगे।’ इससे पहले बीडब्ल्यूएफ ने कल पांच और टूर्नामेंट निलंबित कर दिये थे जिसमें तीन उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट शामिल है।