News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव ने एक ओर जहां लोगों को परेशान कर रखा है वहीं भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने लोगों से शांत रहने और स्वास्थ्य मंत्रालय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की बातों पर गौर करने को कहा है। पेस ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि हम इस समय ऐसे विपक्षी से लड़ रहे हैं जो पूरे विश्व में फैल चुका है। ऐसे समय में, यह जरूरी है कि हम समाज में अपनी भागीदारी निभाएं और यह सुनिश्चित करें कि समाज स्वस्थ बना रहे।
उन्होंने लिखा कि यह जरूरी है कि हम डब्ल्यूएचओ और भारतीय स्वास्थ्य विभाग की बातों पर गौर करें और घबराएं नहीं। साथ ही फर्जी खबरों में न आएं। यह जरूरी है कि हम अपने आस-पास के लोगों को सूचित करें, जैसे की हमारे घर में काम करने वाले, जिनके पास यह सूचना न हो। उन्होंने लिखा कि अभी इस समय यह जरूरी है कि हम लगातार अपने हाथ धोएं ताकि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोक सकें और हाथ धोने के दौरान टोंटी बंद करना न भूलें, पानी बचाएं।