News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने गुरूवार को सरकार के कोविड-19 महामारी से बचने के लिये दिये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कुछ घंटे पहले इंडियन ग्रां प्री को रद्द कर दिया। खेल मंत्रालय ने निर्देश दिये थे कि कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय महासंघों को 15 अप्रैल तक टूर्नामेंट या ट्रायल आयोजित करने से बचना चाहिए। इस टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से पटियाला के एनआईएस में होना था। अगले महीने की फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप (10 से 13 अप्रैल) को भी स्थगित कर दिया गया ओलंपिक के लिये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। भारतीय एथलेटिक्स हाई परफोरमेंस निदेशक वोल्कर हरमान ने कहा कि एएफआई को सरकारी निर्देश का पालन करना होगा।