News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल और उनके घरेलू सत्र का आयोजन नहीं हो पाता है तो उनके देश के क्रिकेटरों को बड़ा वित्तीय नुकसान होगा लेकिन उन्हें स्थिति को स्वीकार करना होगा क्योंकि इसमें ‘हम सब एक साथ हैं।’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका है कि वह आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को दिये गये एनओसी की समीक्षा करेगा और अब सरकार ने यात्रा पाबंदियां भी लगा दी है जिससे इस टी20 लीग के बाद में शुरू होने पर भी उसमें आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का भाग लेना मुश्किल हो सकता है। आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन अब उसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।
फिंच ने कहा, ‘जब आप राजस्व साझा करने के मॉडल का हिस्सा होते हैं तो ऐसे में संगठन के मुश्किल में पड़ने पर आप भी प्रभावित होते है। हम समझते हैं कि इसमें हम सब एक साथ है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि लंबे समय में सब कुछ सामान्य हो जाएगा लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि ऐसा कब होगा।’ आस्ट्रेलिया के कम से कम 17 क्रिकेटरों का आईपीएल के साथ अनुबंध है। इसके अलावा उसके कई अन्य लोग भी मैदान से इतर इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं। आस्ट्रेलिया को इस साल के आखिर में टेस्ट सीरीज़ और टी20 विश्वकप के लिये भारत की मेजबानी करनी है।