News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (भाषा) सौरभ चौधरी और ऐश्वर्य प्रताप ओलंपिक टीम निशानेबाजी चयन ट्रायल क्वालीफिकेशन में बुधवार को यहां क्रमश: 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में शीर्ष पर रहे।
ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुके चौधरी ने 588 अंक बनाये और वह 10 मीटर एयर पिस्टल में पुरुष और महिला वर्ग के संयुक्त क्वालीफिकेशन में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा (585) और अनुराज सिंह (579) से आगे रहे। इस स्पर्धा में कुल 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें मनु भाखड़ (574) और यशस्विनी सिंह देसवाल (570) ने क्रमश: आठवां और नौवां स्थान हासिल किया। इन दोनों ने ओलंपिक के लिये कोटा स्थान हासिल कर रखा है।