News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने उम्मीद जतायी है कि देश के पारंपरिक खेल खो-खो को 2026 के एशियाई खेलों में शामिल कर लिया जाएगा। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने यहां कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जापान में होने वाले 2026 एशियाई खेलों में खो-खो को शामिल कर लिया जाएगा। खो-खो इस समय दुनिया के 25 देशों में खेला जाता है। मेहता ने बताया कि खो-खो को एशियाई ओलंपिक परिषद ने 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए 18वें एशियाई खेलों के दौरान औपचारिक रुप से अपने मान्यता प्रदान कर दी थी।
एशियाई खो-खो महासंघ के अध्यक्ष मेहता ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि खो-खो को 2026 एशियाई खेलों में पूर्ण खेल का दजार् मिल जाएगा। मेरा सपना है कि मैं खो-खो को राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक स्तर पर भी देखूं।”
मेहता ने बताया कि भारतीय खो-खो महासंघ पहली बार लेवल वन के अंतरराष्ट्रीय कोचिंग शिविर का दो चरणों में आयोजन कर रहा है जिससे सभी संबद्ध देशों को तकनीकि सहायता उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 27 नवंबर से 20 दिसंबर तक दिल्ली, पुणे और हैदराबाद में अल्टीमेट खो-खो लीग का आयोजन किया जाएगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी भी रहेगी।