News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण सभी खेल गतिविधियां बंद हैं और ऐसे में भारत के पूर्व मुख्य बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने मंगलवार को सरकार से आग्रह किया कि वह ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जरूरी परीक्षण के बाद खेलने की अनुमति दे। तेलंगाना और कर्नाटक सरकारों के दिशानिर्देशों के कारण हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद अकादमी और बेंगलुरू में प्रकाश पादुकोण अकादमी दो सप्ताह के लिए बंद कर दी गई हैं।
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, पुरुष एकल खिलाड़ी बी साई प्रणीत और पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरंड्डी ने अब तक टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह सुरक्षित की है।
उन्होंने कहा, ''अगर यह किसी और वर्ष होता तो मैं ऐसा नहीं कहता, लेकिन यह ओलंपिक वर्ष है और यह चार साल बाद आता है। इसलिए उनके नियमित परीक्षण करते रहो और यहां तक कि अगर किसी का परीक्षण पॉजीटिव पाया जाता है तब भी वह दो सप्ताह में उबर जाएगा।''