News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हारने का नुकसान एक स्थान की गिरावट के साथ उठाना पड़ा है जबकि बी साई प्रणीत टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। सिंधु को क्वार्टरफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार का सामना करना पड़ा था। सिंधु अब छठे स्थान से खिसक कर सातवें स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि स्पेन की कैरोलिना मारिन एक स्थान के सुधार के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई हैं।
ऑल इंग्लैंड में तीसरी बार चैंपियन बनीं चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया। जू यिंग ने फाइनल में चीन की चेन यू फेई को हराया था। फेई अपना नंबर एक स्थान गंवाकर दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं जबकि यू यिंग फिर से शीर्ष स्थान पर विराजमान हो गई हैं।
युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन दो स्थान के सुधार के साथ 27वें नंबर पर आ गए हैं जबकि एचएस प्रणय एक स्थान गिरकर 28वें नंबर पर खिसक गए हैं। सौरभ वमार् का 30वां और समीर वर्मा का 31वां स्थान बना हुआ है। पुरुष एकल में ऑल इंग्लैंड के चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन तीन स्थान की छलांग के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। जापान के केंतो मोमोता का पहला स्थान कायम है।
पुरुष युगल में भारत के सात्विकसैराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी एक स्थान खिसकर 10वें नंबर पर आ गयी है। महिला युगल के टॉप-25 में कोई भारतीय जोड़ी शामिल नहीं है। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी दूसरे राउंड में पहुंचने के प्रदर्शन की बदौलत एक स्थान के सुधार के साथ 28वें नंबर पर आ गई हैं। मिश्रित युगल के टॉप-25 में भी कोई भारतीय जोड़ी नहीं है। प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी एक स्थान गिरकर 27वें नंबर पर खिसक गए हैं।