News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जापान ओलंपिक कमेटी के डिप्टी चीफ कोजो ताशिमा ने मंगलवार (17 मार्च) को बताया कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है। कोजो ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस जानकारी के बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 पर खतरा और भी बढ़ गया है। कोजो ने बयान में कहा, ''आज कोरोना वायरस का टेस्ट रिजल्ट आया, जो पॉजिटिव निकला है।''
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कोरोना वायरस के टोक्यो ओलंपिक पर प्रभाव को लेकर मंगलवार और बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महासंघों और एथलीटों के आयोगों से कॉल कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करने की बात कही थी। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में विभिन्न खेल टूर्नामेंटों को या तो स्थगित किया गया है या इन्हें रद्द किया जा चुका है, ऐसे में 24 जुलाई से होने वाले टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर खतरा पैदा हो गया है।
इस बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी कहा था कि उनकी सरकार कोरोना पर काबू पा लेगी और टोक्यो ओलंपिक अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।