News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रांची. इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ है. स्कूल, जिम, होटल, रेस्तरां, मॉल सब कुछ बंद हो चुका है, यही नहीं खेल के मैदान भी वीरान हो चुके हैं. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लगभग हर खेल प्रतियोगिता, टूर्नामेंट रद्द या स्थगित हो चुका है. आईपीएल के 13वें सीजन पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ा है और उसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है. सभी टीमों ने अपने प्रैक्टिस कैंप रद्द कर दिये हैं और सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट चुके हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) भी अपने घर रांची पहुंच चुके हैं हालांकि वो दूसरे खिलाड़ियों की तरह आराम नहीं कर रहे. धोनी कोरोना वायरस से बेखौफ होकर अपने ही कूल अंदाज में दिख रहे हैं. धोनी ऐसे कर रहे हैं इंजॉय एमएस धोनी (MS Dhoni) के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक में वो रेड लाइट पर बाइक पर बैठे हुए हैं. वहीं दूसरे वीडियो में वो बैडमिंटन खेलते दिख रहे हैं. रविवार को चेन्नई के प्रैक्टिस कैंप से विदा लेने के बाद धोनी सोमवार को रांची की सड़कों पर बाइक दौड़ाने गए. कुछ फैंस ने रेड लाइट पर धोनी को पहचान लिया और उनके साथ फोटो खिंचवाई और साथ में उनका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद धोनी (MS Dhoni) रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम गए, जहां उन्होंने बैडमिंटन में अपना हाथ आजमाया. धोनी बैडमिंटन का डबल्स मैच खेलते दिखे. भले ही कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट के मैदान वीरान हो गए हैं लेकिन धोनी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. आईपीएल से होनी थी वापसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद से धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी वापसी हो रही थी. फैंस उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और सूझबूझ भरी कप्तानी के लिए आतुर थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब फैंस का इंतजार और बढ़ गया है. वैसे धोनी को खेल के मैदान पर देखना अब मुश्किल लग रहा है क्योंकि अंदरखानों में ऐसी खबरें हैं कि आईपीएल का 13वां सीजन रद्द भी हो सकता है. ऐसे में धोनी अब किस टूर्नामेंट में खेलेंगे, ये कोई नहीं जानता. वैसे आईपीएल को धोनी की टीम इंडिया में वापसी का एक जरिया भी माना जा रहा था लेकिन अब इसी टूर्नामेंट पर खतरा है तो ऐसे में सवाल है कि धोनी आखिर अब कैसे वापसी करेंगे?