News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ओलंपिक खेल के लिए क्वॉलिफाई करने वाली राज्य की पहली मुक्केबाज सिमरनजीत कौर को पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। सिमरन कौर आज मुख्यमंत्री से मिली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उसे मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब तथा पूरे देश का मान बढ़ाया है, जिन्होंने एशिया ओसीनिया क्वॉलिफाई मुकाबले में रजत पदक जीता।
उन्होंने कहा कि यह मुक्केबाज़ पंजाब की लड़कियों के लिए भी प्रकाश स्तम्भ हैं, जो लड़कियों के लिए नयी खेल मुक्केबाजी में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार की बेटी की यह असाधारण प्राप्ति है और उसे आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।
इस मौके पर खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने मुख्यमंत्री को बताया कि लुधियाना जिले के गांव चकर की इस मुक्केबाज ने गांव में ही अपना कॅरियर बनाना शुरू किया। 2013 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक, 2018 में सीनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और 2019 में एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
मोहाली स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस में भी इस मुक्केबाज ने तैयारी की। राणा सोढ़ी ने मुक्केबाज को विश्वास दिलाया कि उसकी योग्यता के अनुसार खेल विभाग उसे नौकरी भी दिलाएगा। इस मौके पर सांसद परनीत कौर, सिमरनजीत कौर की माता राजपाल कौर, प्रिंसिपल सरवण सिंह, उसके कोच प्रिंसिपल बलवंत सिंह संधू, गाँव चकर के पंच गुरजीत सिंह भी उपस्थित थे।