News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ब्रेड हॉग ने हाल ही में टी20 में दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी की संभावनाएं जाहिर की हैं। अब तक टी-20 में कोई भी खिलाड़ी दोहरा शतक नहीं बना पाया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच के जिंबाब्वे के खिलाफ 2018 में 76 गेंदों पर बनाए 172 रन टी-20 का अधिकतम स्कोर है। 2013 में आरोन फिंच ने ही इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंदों पर 156 रन बनाए थे, लेकिन इस फॉर्मेट में फिंच के शानदार रिकॉर्ड के बावजूद ब्रेड हॉग ने टी-20 में दोहरा शतक बना सकने वाले खिलाड़ियों में भारतीय को चुना है। टि्वटर पर एक फैन के सवाल के जवाब में ब्रेड हॉग ने कहा, वर्तमान में रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें टी-20 में दोहरा शतक बनाने की क्षमता है।'' यह भारतीय ओपनर अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। टी-20 में सर्वाधिक 4 शतक का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। ब्रेड हॉग ने इस बात को बताया कि क्यों रोहित ही उन्हें दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी लगते हैं। उन्होंने कहा, ''उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है, वह छक्कों के लिए क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं। चारों तरफ छक्के लगा सकते हैं।'' बता दें कि टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 109 टी-20 मैचों में 32.62 की औसत से 2773 रन बनाए हैं। विराट कोहली (82 मैचों में 2794 रन) उनसे आगे हैं। इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज रद्द कर दी गई है। रोहित ने हाल ही में टि्वटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कोरोना वायरस से बचने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा, ''हम यह थोड़ी सी स्मार्टनेस से कर सकते हैं। हम सतर्क रह सकते हैं, जब भी हमें इसके लक्ष्ण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी मेडिकल सर्विस सेंटर पर जाकर सूचना दे सकते हैं। आखिर हम सब चाहते हैं कि बच्चे स्कूल जाएं, माल खुलें और क्रिकेट मैच हों।'' बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैसले इस संक्रमण से अब तक दुनिया भर में 6000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और लगभग एक लाख 60 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। देश की कई राज्य सरकारों ने स्कूलों, मॉल, सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश दिए हैं जिससे कि लोगों को एकत्रित होने से रोका जा सके। साथ ही लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा गया है।