News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, 15 मार्च (एजेंसी) सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के 2 दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट ने रविवार को सगाई कर ली। पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तसवीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है। उन्होंने दिल के इमोजी और एक अंगूठी के साथ तसवीर साझा करके लिखा,‘ 6 घंटे, दो वक्त का खाना और एक मड केक।’ भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा,‘परिवार में स्वागत है रिन्नी। मुझे बहुत खुशी है कि उनादकट को उसके जीवन का प्रेम मिल गया।’ पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, हरफनमौला मनदीप सिंह और विदर्भ के हरफनमौला फैज फजल ने भी उनादकट को बधाई दी है।’