News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण राज्य में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं को 30 मार्च तक स्थगित कर दिया। ममता ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ से भी आई लीग मैच कराने के फैसले पर दोबारा विचार करने और हालात सुधरने तक स्थगित करने का आग्रह किया जिसमें मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच खाली स्टेडियम में होने वाला मैच भी शामिल है।
राज्य के सभी खेल संघ के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ममता ने ऐहतियात के तौर पर सभी प्रतियोगिताओं को 30 मार्च तक स्थगित करने को कहा। उन्होंने बैठक के बाद कहा कि हम अगले 15 दिन में हालात पर नजर रखेंगे। हमने जिला या राज्य स्तर पर किसी भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराने का फैसला किया है। हम 30 मार्च को फिर हालात की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में बंगाल क्रिकेट संघ, ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग और एआईएफएफ और भारतीय फुटबाल संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।