News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय ने एक साल के भीतर देशभर के विश्वविद्यालयों के बीच होने वाले खेलों में ओवरऑल मौलाना अबुल कलाम आजाद (मॉका) ट्राफी अपने नाम की और अब पिछले हफ्ते भुवनेश्वर में आयोजित पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ओवरऑल चैंपियन बनकर फिर से पचरम लहरा दिया। पीयू के कुलपति प्रो. राज कुमार अपने उदीयमान खिलाड़ियों, खेल निदेशक डॉ. परमिंदर सिंह आहलूवालिया और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राकेश मलिक के साथ पीयू के चांसलर व देश उप-राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू से मिलने नयी दिल्ली गये। कुलपति ने सभी खिलाड़ियों का चांसलर को परिचय कराया। उन्होंने छात्रों को खेलों के लिये हर सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया ताकि कैंपस में खेल संस्कृति पनपे। चांसलर ने सभी खिलाड़ियों और कोच व अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी और उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी वे इसी तरह से अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके अलावा टीम मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पौखरियाल नि:शंक, युवा एवं खेल मामलों के राज्य मंत्री किरेन रिजिजू से भी मिली।