News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लुसाने, (एजेंसी) भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्लि हरिका ने फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट के दसवें दौर में उक्रेन की अन्ना मुजिचुक के साथ बाजी ड्रा खेली और वह संयुक्त 7वें स्थान पर बनी हुई है। भारत की नंबर दो खिलाड़ी और अन्ना मुजिचुक ने बृहस्पतिवार को 31 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जतायी। विश्व में नौंवे नंबर की हरिका 11वें और अंतिम दौर में पूर्व विश्व चैंपियन मारिया मुजिचुक का सामना करेगी। हरिका के पांच अंक हैं। मारिया मुजिचुक और बुल्गारिया की एंतोनेता स्टीफनोवा के भी इतने ही अंक हैं।